वाराणसी । लोकसभा चुनाव के पहले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी में रहते हुए आलोचना करने वाले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक को काशी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उतारने की रणनीति तैयार हो रही है। इस आशय का सुझाव कांग्रेस की केंद्रीय कमेटी को उम्मीदवारों के फीडबैक में यह सुझाव मिला है। हालांकि, ना तो कांग्रेस पार्टी ने और ना ही सत्यपाल मलिक ने इस बावत कोई आधिकारिक बयान दिया है।
दरअसल, कांग्रेस यहां से पार्टी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मैदान में उतारने के पक्ष में थी। अजय राय पहले भी प्रधानमंत्री मोदी को यहां से चुनौती दे चुके हैं। वहीं पार्टी ने पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा को भी चुनाव लड़ाने पर विचार किया था लेकिन उन्होंनेे इन्कार कर दिया है। वहीं अब नया नाम सत्यपाल मलिक का आने से लड़ाई दिलचस्प हो सकती है। दरअसल इंडी गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के पास है। समाजवादी पार्टी भी यह चाहती है कि वाराणसी से जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक को चुनाव लड़ाया जाए।
वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं सत्यपाल मलिक !
आपके विचार
पाठको की राय