भोपाल। शहर के वीआईपी रोड पर स्थित करबला तिराहे के पास बड़े तालाब से पुलिस ने एक नवजात का शव बरामद किया है। मासूम के शरीर पर एक हॉस्पिटल की सील लगी है। जिसके आधार पर पुलिस उसकी शिनाख्ती के साथ ही उसे फैंकने वाले आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती दोपहर बड़े तालाब में नवजात के शव देखे जाने की सूचना मिली थी। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर मर्ग कायम करते हुए मासूम के शव को मर्चुरी में रखवा दिया। जॉच टीम के अनुसार मृतक नवजात के सीने पर एक हॉस्पिटल की सील लगी है। इसी के आधार पर पुलिस मासूम के परिजनो की जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है। पुलिस ने उस अस्पताल से की संपर्क कर हाल ही में पैदा हुए बच्चों का रिकार्ड तलब किया है। पुलिस का कहना है, कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगा की मासूम की मौत कैसे हुई।
तालाब में मिले नवजात के शव के मामले में हॉस्पिटल का रिकार्ड खंगाल रही पुलिस
आपके विचार
पाठको की राय