हैती । हैती में हिंसा भड़क उठी है। हैती में हिंसा की ताजा लहर के बीच हथियारबंद गिरोह के सदस्यों ने हैती की मुख्य जेल पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद हजारों कैदी मौके का फायदा उठाकर मुख्य जेल से फरार हो गए है। बताया गया कि हमले के बाद भगदड़ ऐसी मची कि करीब 4 हजार कैदी जेल से भाग निकले। इसके बाद से ही सरकार परेशान है। दरअसल, मानवाधिकार वकील के अनुसार, राजधानी में विभिन्न गिरोहों के बीच समन्वित हमलों के बाद करीब पांच लोग मारे गए, जिनमें नेशनल पेनिटेंटरी जेल पर हमला भी शामिल था। जहां 100 से भी कम कैदी अपनी सेल में रह गए थे। बाकी सभी 4 हजार कैदी फरार हो गए है। हैती सरकार ने हिंसा के बाद सड़कों पर नियंत्रण फिर से हासिल करने की कवायद में रविवार देर रात आपातकाल और रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। इस हिंसा के दौरान सशस्त्र गिरोह के सदस्यों ने देश की दो सबसे बड़ी जेलों पर धावा बोल दिया था। देश में 72 घंटे का आपातकाल तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने देश में बढ़ते शक्तिशाली अपराध समूहों के साथ संघर्ष में स्थिरता लाने के लिए संयुक्त राष्ट्र समर्थित सुरक्षा बल की तैनाती के वास्ते समर्थन जुटाने की कोशिश में पिछले सप्ताह विदेश यात्रा की थी। बदमाशों ने पुलिस थानों, देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और यहां तक कि फुटबॉल स्टेडियम तक को निशाना बनाया है।
हैती में हिंसा का फायदा उठाकर 4 हजार कैदी जेल से फरार
आपके विचार
पाठको की राय