अहमदाबाद IPL 2021 का 25वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता टीम ने 155 रन का टारगेट दिया। जवाब में दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन क्रीज पर हैं। बर्थडे ब्वॉय आंद्रे रसेल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 27 बॉल पर 45 रन और शुभमन गिल ने 38 बॉल पर 43 रन की पारी खेली। वहीं, दिल्ली के स्पिनर ललित यादव और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। आवेश खान और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला।
विकेट के पीछे से पंत ने रणनीति बनाई और अक्षर ने विकेट लिया
विकेटकीपर पंत ने अक्षर से कहा, ‘गेंद को बल्लेबाज से दूर रख और मारने दे। यह तो पहले से ही स्वीप मारने के लिए तैयार बैठे हैं। बॉल को थोड़ा दूर से मारने दे।’ यह आवाज माइक में कैद हुई। इस रणनीति के बाद अक्षर ने दिनेश कार्तिक का विकेट लिया। कार्तिक स्वीप मारने के चक्कर में ही LBW आउट हुए।
रसेल की आक्रामक पारी से टीम का स्कोर 150 के पार
कोलकाता टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब ही रही। टीम ने 25 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। नीतीश राणा का खराब फॉर्म जारी रहा।
राणा 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्पिनर अक्षर पटेल ने उन्हें स्टंप आउट कराया। इसी बीच टीम ने 43 बॉल पर 50 रन भी पूरे कर लिए।
ओपनर शुभमन गिल ने राहुल त्रिपाठी के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 35 बॉल पर 44 रन की पार्टनरशिप हुई।
69 के स्कोर पर टीम दूसरा झटका लगा। तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ने राहुल त्रिपाठी को 19 रन पर कैच आउट कराया।
कोलकाता टीम संभल भी नहीं पाई थी कि ललित ने पारी के 11वें ओवर में 2 झटके दिए। पहले कप्तान ओएन मोर्गन और सुनील नरेन को पवेलियन भेजा।
दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। 82 के स्कोर पर टीम ने 5वां विकेट भी गंवा दिया। आवेश खान ने शुभमन को कैच आउट कराया।
यहां से आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक ने 27 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 109 के स्कोर पर छठा विकेट भी गंवा दिया।
अक्षर ने कार्तिक को अपना दूसरा शिकार बनाया। टीम ने आखिरी 5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 59 रन बनाते हुए स्कोर 154 तक पहुंचाया।
रसेल के टी-20 क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे
आंद्रे रसेल आज 33 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 6 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 301वें मैच में छक्का लगाकर हासिल की। वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन के मामले में रसेल के हमवतन क्रिस गेल ही टॉप पर हैं। उन्होंने 422 मैच में 13839 रन बनाए हैं।
दिल्ली की टीम में एक बदलाव
कप्तान पंत ने दिल्ली की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। चोटिल अमित मिश्रा का आराम देकर उनकी जगह ललित यादव को शामिल किया। वहीं, कोलकाता के कप्तान ओएन मोर्गन ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
दोनों टीम में 4-4 विदेशी खिलाड़ी
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर और कगिसो रबाडा को शामिल किया। वहीं, कोलकाता की टीम में कप्तान ओएन मोर्गन समेत सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और पैट कमिंस शामिल हैं।
दोनों टीम:
दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, ललित यादव और आवेश खान।
कोलकाता: ओएन मोर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा।
इस सीजन में KKR 6 मैच में से 2 ही जीत सकी
कोलकाता टीम पिछले 5 मैच में एक बार ही दिल्ली को हरा सकी है। इस सीजन में KKR 6 मैच में से 2 ही जीत सकी है। टीम अभी पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर काबिज है। इसके उलट दिल्ली कैपिटल्स ने 6 में से 4 मैच जीते हैं। टीम अभी तीसरे नंबर पर काबिज है। दिल्ली यदि कोलकाता को हराती है, तो पॉइंट टेबल के टॉप-2 में पहुंच जाएगी।
दिल्ली पिछला मैच 1 रन से हारी थी
कोलकाता टीम अपना पिछला मैच जीतकर और दिल्ली हारकर आ रही है। KKR ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 5 विकेट से हराया था। वहीं, दिल्ली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सिर्फ 1 रन से हारी थी। उस मैच में कप्तान ऋषभ पंत 58 रन और शिमरॉन हेटमायर 53 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके थे।
दिल्ली के सामने कोलकाता थोड़ी कमजोर
कोलकाता की टीम दिल्ली के खिलाफ थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। ओपनिंग में दिल्ली के शिखर धवन और पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में हैं। वे दोनों टीम के टॉप स्कोरर भी हैं। धवन ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं। यानी अब तक इस सीजन में उन्होंने दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 265 रन बनाए हैं। उनसे आगे फाफ डुप्लेसिस (270 रन) हैं। वहीं, कोलकाता को ओपनिंग में स्ट्रगल करना पड़ रहा है। शुभमन गिल का खराब फॉर्म जारी है। नीतीश राणा भी रन के लिए जूझते दिख रहे हैं।