बिलासपुर- बिलासपुर कल रात्रि वीआईपी कॉलोनी निवासी शीला देवी गिदवानी का स्वर्गवास हो गया। उनके पुत्र प्रताप डॉ सुरेश कुमार ,कन्हैया,मोहन,मुरलीने नेत्रदान करवाने हैंड्सग्रुप से संपर्क किया। हैंड्सग्रुप के सदस्य विकास वि देवेश गुरवानी ने सिम्स से नेत्रदान सल्हाकर धर्मेंद्र देवांगन व डॉ टीम के साथ उनके निवास जा कर सफल नेत्रदान किया। अब दो लोगो के अंधेरे जीवन में रोशनी आएगी स्व शीला देवी के दान से निरंतर नेत्रदान महादान की मुहिम चलाकर लोगो में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है हैंड्सग्रुप के द्वारा।
हैंड्सग्रुप द्वारा पिछले 10 वर्षों में लगभग 500 लोगो ने मरणोपरांत नेत्रदान किया है। जिससे सैकड़ो लोगो के जीवन में नेत्रज्योत जली है।अब भी बड़ी संख्या में लोग इंतज़ार में है। कोई नेत्रदान करे तो उनके जीवन में नेत्रजोत जली है।
शीला देवी के नेत्रदान से दो लोगो को मिलेगी जीवन ज्योति…
आपके विचार
पाठको की राय