भोपाल। राजधानी के श्यामला हिल्स क्षेत्र में स्थित मानस भवन में रविवार को सनातन हिंदूधर्म सभा का आयोजन किया गया। इस समागम में देशके अनेक शहरो से धर्म आचार्यो ने भाग लेते हुए अपनी बात रखी। इस दौरान वृंदावन के धर्मगुरु और कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि सनातन धर्म को हेट स्पीच और फिल्मों के माध्यम से बदनाम किये जाने का षड़ययंत्र जारी है। इसे रोकने के लिये देशभर के धर्म गुरुओं को एक होना होगा, जिससे युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले और उनके मन में भटकाव न हो, वे भ्रमित न हो। इस मुद्दे पर सभी धर्मगुरुओं ने अपनी सहमति देते हुए देशभर में एक अभियान शुरू करने की बात कही। आयोजन के दौरान मौके पर डॉ. चतुर नारायण पाराशर, डॉ. शिवदत्त मिश्र, डॉ निलिम्प त्रिपाठी, पंडित वैभव भटेले, अंकित तेनगुरिया, आचार्य राजेशरावत, पंडित विष्णु राजोरिया, आचार्य पंडित लेखराज शर्मा एवं पंडित प्रमोद चौबे सहित अन्य धर्माचार्यों ने भी अपने विचार रखे।
धर्म का अपमान करने वालों के खिलाफ धर्म गुरुओं को एक होना होगा
आपके विचार
पाठको की राय