झामुमो के 51वां स्थापना दिवस कार्यक्रम व 586.91 करोड़ की करीब 156 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सोमवार को गिरिडीह पहुंचे।बोड़ो स्थित हवाई अड्डा में हेलिकॉप्टर से मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहुंचे, जहां उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक शर्मा के अलावे बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक सरफराज अहमद, प्रो जय प्रकाश वर्मा, निजामउद्दीन अंसारी, जिलाध्यक्ष संजय सिंह सहित नेताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान गिरिडीह पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ आनर दिया गया।बोड़ो हवाई अड्डा से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे गिरिडीह योगीटांड़ पहुंचा। यहां कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा 66.69 करोड़ की लागत से बनने वाले डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया। करीब दस एकड़ भूमि पर डेयरी प्लांट बनाया। यहां से सीएम नगर भवन गए। वहां ऑनलाइन अन्य योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।