अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री- वेडिंग फंक्शन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पहले दिन से ज्यादा मस्ती इवेंट के आखिरी दिन पर हुई। अब अंबानी की पार्टी से सलमान खान का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दूल्हे राजा अनंत अंबानी और बॉडीगार्ड शेरा के साथ मस्ती करते हुए नजर आए।सलमान खान ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जो हर पार्टी की रौनक बढ़ा देते हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री- वेडिंग फंक्शन में भी भाईजान ने खूब धमाल मचाया।अंबानी की पार्टी से पहले ही तीनों खान- शाह रुख, सलमान और आमिर का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। अब इवेंट से भाईजान का नया वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में तेज म्यूजिक के बीच सलमान खान और अनंत अंबानी डांस कर रहे हैं। इस बीच अनंत भाईजान को गोद में उठाने लगते हैं।हालांकि, काफी कोशिश के बाद भी अनंत, सलमान खान को गोद में नहीं उठा पाए, लेकिन दूल्हे राजा ने हार नहीं मानी। दिमाग के भाईजान को गोद में उठाने की जिद पर अड़े अनंत ने उनके बॉडीगार्ड शेरा को बुलाया और गोद में उठा। फिर क्या था, शेरा आए और सलमान खान को गोद में उठा लिया। प्री-वेडिंग फंक्शन के इस वीडियो तीनो जमकर मस्ती करते नजर आए।
सलमान खान ने बॉडीगार्ड शेरा के साथ की जमकर मस्ती
आपके विचार
पाठको की राय