भारतीय जनता पार्टी ने अपने 11 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिसके बाद से नए प्रत्याशी को लेकर बालोद जिले सहित कांकेर जिले में जमकर आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया गया, जिसके बाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे भाजपा में अंतर्कलह या फिर बड़ी साजिश की बू सामने आने लगी है। दरअसल सांसद मोहन मंडावी के मीडिया प्रभारी के रूप में कार्य करने वाले उमेश सिन्हा के द्वारा ही लोगों को वर्तमान कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के बारे में अफवाह फैलाने की बात सामने आई है और उनका स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है। आखिर सांसद के मीडिया प्रतिनिधि द्वारा ऐसा क्यों किया जा रहा है यह तो समझ से परे है लेकिन कांकेर लोकसभा के संयोजक भरत मटियारा ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है।
पूरे मामले पर सांसद मोहन मंडावी से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने पूरे मामले पर अनभिज्ञता जाहिर की उन्होंने कहा कि मेरा कौन मीडिया प्रभारी, जब उमेश सिन्हा नाम के व्यक्ति का नाम लिया गया तो उन्होंने कहा कि मेरा कोई मीडिया प्रभारी नहीं है, उमेश सिन्हा तो बिल्कुल भी मेरा मीडिया प्रभारी नहीं है भले ही सांसद ने उन्हें अपना मीडिया प्रभारी बताने से इंकार कर दिया लेकिन उमेश सिन्हा लगातार सांसद के साथ दौरों में दिखते थे उनका मीडिया और सोशल मीडिया भी संभालते हैं।दरअसल जिस मोबाइल नंबर से लोगों को वर्तमान सांसद प्रत्याशी भोजराज नाग के विषय में दुष्प्रचार संबंधी मैसेज भेजे जा रहे हैं, उसे सोशल मीडिया व्हाट्सएप अकाउंट में भेजने वाले व्यक्ति का नाम उमेश सिंह मीडिया इंचार्ज एमपी कांकेर लोकसभा लिखा हुआ है। उसके द्वारा सांसद मोहन मांडवी से संबंधित सारे पोस्ट सोशल मीडिया में भेजे जाते हैं और उन्हें सांसद के साथ भी देखा जाता है।