जयपुर । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दांतानगर और शांतिपुरा क्षेत्र में जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए दो नालों का शुभारंभ करते हुए कहा कि अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की समस्या के निदान के लिए योजनाबद्ध काम किया जा रहा है। आने वाले कुछ समय में अजमेर उत्तर क्षेत्र में ड्रेनेज की समस्या का पूर्ण निराकरण होगा। विभिन्न क्षेत्रों में करोड़ो रूपए की लागत से बनने वाला ड्रेनेज सिस्टम और सड़कें विकास की नई कहानी लिखेंगे। इन नालों के निर्माण से क्षेत्र की निचली बस्तियों में पानी भराव की समस्या का समाधान होगा। इन क्षेत्रों में रहने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सड़क और पानी भराव की समस्याएं सामने आने और आमजन की मांग पर अजमेर विकास प्राधिकरण को इनके निराकरण के निर्देश दिए गए थे। प्राधिकरण ने इन क्षेत्रों का सर्वे कर कामों को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि जल भराव एवं ड्रेनेज की समस्या के निराकरण के लिए नालों का निर्माण कराया जाएगा। इसके तहत वार्ड संख्या 63 में खुर्रे वाली गली से लक्ष्मी यादव के मकान तक और सर्वेश्वर नगर की पुलिया तक नाले का निर्माण एवं मरम्मत कार्य राशि 1.09 करोड़ रूपए की लागत से होगा। इसी प्रकार कीर्तिनगर से श्रीजी विहार बांड़ी नदी की पुलिया तक नाले का निर्माण कार्य राशि 1.67 करोड़ रूपए की लागत से होगा। ऐसे ही कोटड़ा से विनायक विहार, हरीभाउ उपाध्याय नगर होते हुए बांड़ी नदी तक नाला निर्माण एवं मरम्मत कार्य लागत राशि 1.5 करोड़ रूपए से होगा। वार्ड संख्या 73 में एलआईसी कालोनी से शांतिपुरा तक नाले का निर्माण एवं मरम्मत कार्य लागत राशि 18.38 लाख रूपए से होगा। वार्ड संख्या 67 दाता नगर से राम भवन रेम्बल रोड़ नाला निर्माण कार्य लागत राशि 23.60 लाख रूपए से होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने किया निर्माण कार्यों का शुभारम्भ
आपके विचार
पाठको की राय