वडोदरा | वडोदरा में नेशनल हाईवे पर हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है| इस दुर्घटना में परिवार की 4 साल की बच्ची का चमत्कारिक बचाव हुआ है| मौके पर पहुंची मकरपुरा पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू की है|
जानकारी के मुताबिक वडोदरा के तरसाली निवासी पटेल परिवार रविवार को पिकनिक मनाने भरुच जिले के निकोरा गांव स्थित खेत में गया था| पिकनिक के बाद पटेल परिवार भरुच से वडोदरा की ओर आ रहा था| उस वक्त वडोदरा में नेशनल हाईवे पर जांबुवा से तरसाली की ओर जाती सड़क किनारे के खड़े एक कंटेनर के पीछे तेज रफ्तार कार घुस गई| कंटेनर से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पटेल परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई| मृतकों में 34 वर्षीय प्रज्ञेश पटेल, 30 वर्षीय मयूर पटेल, 31 वर्षीय उर्वशी पटेल, 28 वर्षीय भूमिका पटेल और 1 वर्षीय लव पटेल शामिल हैं| जबकि 4 वर्षीय अस्मिता पटेल का चमत्कारिक बचाव हुआ है| हादसे की सूचना मिलने पर मकरपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी| जानकारी के मुताबिक प्रज्ञेश और मयूर दोनों भाई नौकरी करते थे| मयूर की दो महीने पहले ही शादी हुई थी| दो महीने पहले दांपत्य जीवन में कदम रखने वाले मयूर और भूमिका दोनों काल का ग्रास बन गए| इस हादसे में दो सगे भाई और उनकी पत्नियां समेत एक साल के बच्चे की मौत हो गई| दो भाइयों के परिवार में अब 4 साल की बच्ची के अलावा और कोई नहीं बचा|
वाहन दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, 4 साल की बच्ची का चमत्कारिक बचाव
आपके विचार
पाठको की राय