साहिबाबाद । यूपी के गाजियाबाद में फिर डॉग अटैक का मामला सामने आया है। यहां की डीएलएफ कॉलोनी बी ब्लॉक में बुधवार शाम अपनी सहेली को खेलने के लिए बुलाने गई 10 साल की आलिया पर प्रतिबंधित पिटबुल ने हमला कर दिया। जिससे बच्ची घायल हो गयी। इस दौरान उस समय सहेली का परिवार छत पर था इसलिए किसी को पता नहीं चल सका। चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद एक बुजुर्ग ने डॉग को डंडा मारकर किसी तरह आलिया को बचाया। तब तक वह उसे कई जगह से काट चुका था। इस मानले में शालीमार गार्डन पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष ने पिटबुल मलिक के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है।
दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने की बात सामने आई है। डॉग मालिक ने आलिया के इलाज का खर्च वहन करना स्वीकारा है। नगर निगम की जांच में पाया गया कि इस पिटबुल डॉग का पंजीकरण नहीं है। इसके लिए नगर निगम की ओर से डॉग के मालिक को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम आलिया अपनी सहेली से मिलने जब उसके घर पहुंची तो वे सभी सदस्य छत पर थे। नीचे उनका पालतु पिटबुल खुला घूम रहा था। आलिया को देखते ही पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया। वहां मौजूद बुजुर्ग ने पिटबुल को डंडा मार बच्ची को बचाया। सूचना मिलते ही परिजन उसे गुरुतेग बहादुर अस्पताल ले गए जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन घाव से खून आना नहीं रुक रहा था। गुरुवार रात करीब 11 बजे परिवारवाले पास के दो निजी अस्पताल में लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने इलाज करने से मना कर दिया। बाद में वैशाली स्थित एक निजी अस्पताल में आलिया को भर्ती कराया गया जहां उसके चेहरे की सर्जरी की गई है।
गाजियाबाद में सहेली को बुलाने गई 10 साल की आलिया को पिटबुल ने किया घायल
आपके विचार
पाठको की राय