झारखंड शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड के गिरिडीह जिले को एक साथ दो बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं। जिले में सर जेसी बोस विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी देने के साथ ही राज्य सरकार ने जल्द ही इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना का भी एलान किया है।इस संबंध में झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की ओर से उठाई गई मांग पर राज्य सरकार की ओर से उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की अवर सचिव मंजू कुमारी ने बताया कि गिरिडीह जिले में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना की कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने विधानसभा में मांग रखी है की गिरिडीह जिले के मौजा जरीडीह, पचंबा में सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए सरकारी इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना कराए।इस संबंध में राज्य सरकार ने घोषणा की है कि नव प्रस्तावित विश्वविद्यालय के साथ ही जरीडीह मौजा में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से इस संबंध में पहल की जा रही है। सरकार ने 29 फरवरी को विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी थी।
चंपई सरकार का बड़ा एलान- इस जिले मे एक साथ खुलेंगे यूनिवर्सिटी-इंजीनियरिंग कॉलेज
आपके विचार
पाठको की राय