नई दिल्ली चौथी तिमाही में HUL का टर्नओवर 11,947 करोड़ रुपए रहा
शेयरहोल्डर्स को 17 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देगी कंपनी
एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (HUL) ने वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2021 के दौरान HUL को 2143 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का नेट प्रॉफिट 41% बढ़ा है। जनवरी-मार्च 2020 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1591 करोड़ रुपए था।
34% बढ़ा कंपनी का टर्नओवर
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 16% रही है। वहीं, कंपनी का मार्जिन 25% रहा है। कंपनी के टर्नओवर में 34% का उछाल रहा है। जनवरी-मार्च 2021 में उत्पादों की बिक्री से कंपनी का कुल टर्नओवर 11,947 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का टर्नओवर 8,885 करोड़ रुपए रहा था।
ग्रोथ में हेल्थ, हाईजीन और न्यू्ट्रीशन की 80% हिस्सेदारी
HUL का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ में हेल्थ, हाईजीन और न्यूट्रीशन कारोबार की 80% हिस्सेदारी है। यह लगातार तीसरी तिमाही है जब कारोबार में डबल डिजिट में ग्रोथ रही है। गैर-आवश्यक वस्तुओं और घर के बाहर इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की बिक्री में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। HUL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव मेहता का कहना है कि टॉप एंड बॉटम दोनों लाइन पर तिमाही प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है।
शेयरहोल्डर्स को 17 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरहोल्डर्स को 17 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इससे पहले कंपनी ने 14 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की थी। इस प्रकार कंपनी के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2021 में कुल 31 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा। इसके अलावा शेयरहोल्डर्स को 9.50 रुपए प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड दिया जाएगा। 17 अगस्त को होने वाली जनरल एनुअल मीटिंग में डिविडेंड को मंजूरी दी जाएगी।
पूरे साल में 7,954 करोड़ रुपए का प्रॉफिट
वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का कुल प्रॉफिट 7,954 करोड़ रुपए रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल प्रॉफिट 6,738 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 18% का उछाल रहा है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का उत्पादों की बिक्री से टर्नओवर 45,311 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का टर्नओवर 38,273 करोड़ रुपए था।
शेयरों में आया मामूली उछाल
तिमाही नतीजे जारी होने के बाद HUL के शेयरों में मामूली उछाल आया है। दोपहर 02.24 बजे कंपनी का शेयर 0.50% के उछाल के साथ 2419 रुपए प्रति यूनिट पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी का मार्केट कैप 5.68 लाख करोड़ रुपए हो गया है।