अहमदाबाद । सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की दिल्ली कैपिटल्स के खेली गयी अर्धशतकीय पारी की जमकर तारीफ की है। डिविलियर्स की इस पारी के कारण ही आरसीबी की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 171 रनों का अच्छा स्कोर बनाने में सफल रही। डिविलियर्स ने अपनी पारी के दौरान 42 गेंदों पर 75 रन बनाये। अपनी इस पारी में डिविलियर्स ने 5 छक्के और 3 चौके लगाए। डीविलियर्स की इस आक्रामक पारी से उनके प्रशंसक बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर भी अपनी इस पारी के कारण डीविलियर्स छाये हुए हैं। वहीं वार्नर भी इस पारी को देखकर उनके मुरीद हो गये हैं।
वार्नर ने डीविलियर्स की इस पारी पर ट्वीट करते हुए उन्हें लीजेंड करार दिया। उन्होंने इसके साथ ही लिखा कि डिविलियर्स उनके आदर्श हैं। इस मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ ही डीविलियर्स ने आईपीएल में अपने पांच हजार रन भी पूरे किये हैं। वह सबसे कम गेंदों पर ऐसा करने वाले बल्लेबाज हैं। आईपीएल में डीविलियर्स पांच हजार रन बनाने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने हासिल की थी। वार्नर सबसे कम पारियों में पांच हजार रनों का रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी हैं जबकि डीविलियर्स ने सबसे कम गेंदों पर यह रन बनाये हैं।
वार्नर ने डिविलियर्स को लीजेंड करार दिया
आपके विचार
पाठको की राय