शहडोल । बिजली कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट करने मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही बिजली बिल बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच कर हाथापाई करने का एक मामला शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-1 में सामने आया। दस हजार से अधिक बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों से उपभोक्ता भिड़ गए और गाली-गलौच करते हुए बिजली पोल पर चढ़े लाइनमैन को पोल से गिराने के लिए युवक बिजली पोल को हिलाता रहा। उधर बिजली पोल से गिर जाने के डर से पोल पर चढ़े लाइनमैन युवक से रहम की भीख मांगता दिखाई दिया। उपभोक्ता और एमपीईबी के बीच हाई बोल्टेज ड्रामा का मौके पर मौजूद एक शख्स ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कर्मचारियों के साथ गाली गलौच कर हाथापाई करने की शिकायत बुढार थाने में की है। बुढार पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक आदर्श कॉलोनी के रहने वाले उपभोक्ता रामराज सिंह बरगाही का 10 हजार 397 रुपये बिल बकाया था। विभाग ने कई बार बिल भुगतान किए जाने की गुजारिश की। बकाया बिल भुगतान नहीं किए जाने पर विभागीय आदेश के अनुरूप एमपीईबी बुढार की ओर से वसूली करने गई टीम में लाइनमैन अरूण कुशवाहा, मीटर रीडर शिवेन्द्र द्विवेदी, रितेश लखेरा और संजय पटेल गए थे। रामराज सिंह बरगाही का बिजली कनेक्शन काटने के लिए जैसे ही लाइनमैन बिजली पोल पर चढ़ा तभी उपभोक्ता संजय बरगाही ने गाली-गलौज शुरू कर दी और विद्युत पोल को हिलाना शुरू कर दिया। लाइन मैन को गिराने का प्रयास किया गया और शासकीय काम में बाधा पहुंचाते हुए कर्मचारी के वाहन क्रमांक एमपी 18 टी 4462 की चाभी निकाल ली और गाड़ी की हवा भी निकालने लगा। पास खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया है। हालांकि इस घटना के बाद आहत बिजली विभाग की ओर से एक लिखित शिकायत बुढार थाने में की गई है। जिस पर बुढार पुलिस मामले की जांच कर रही है।