भोपाल। अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों एवं वारंटियो को गिरफ्तार करने के संबंध में दिये गये दिशा- निर्देशों के पालन में निहित उपाध्याय सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहाँनाबाद के मार्गदर्शन पर निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान के निर्देशन पर उप निरीक्षक पवन सेन के नेतृत्व मे टीम गठित कर दिनांक 27.02.2024 को मामले में फरार चल रहे आऱोपी जैद शेख उर्फ जैद आरटीओ पिता जहीर शेख उर्फ मुन्ना आरटीओ उम्र 28 साल निवासी पानी के टंकी के पास नारियलखेड़ा थाना गौतम नगर भोपाल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जो आरोपी वर्तमान में जेआर पर है ।
दिनांक 24.01.2024 को फरियादी जुबेर सलमानी पिता स्वं. जमील सलमानी उम्र 28 साल निवासी बाग मुंशी हुसैन खाँ थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अपराध धारा 38/24 धारा 341,294,323,324,307,34 भादवि आरोपी जैद आरटीओ व अन्य एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना मामले के अन्य आरोपी सईद उर्फ शहीद खान पिता शफीक खान उम्र 27 साल निवासी राजीव नगर नारियल खेड़ा थाना गौतम नगर भोपाल को दिनांक 02.02.2024 को गिरफ्तार किया जाकर मामले में धारा 25 आर्म्स एक्ट का ईजाफा किया गया । जो आरोपी वर्तमान में केन्द्रीय जेल में परिरुद्ध है । आरोपी जैद शेख उर्फ जैद आरटीओ घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था ।
सराहनीय भूमिकाः- निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान , उप निरीक्षक पवन सेन, प्रआर.2496 रामबकस , प्रआर. 3135 राजेश भारती, आर.2317 राकेश ठाकुर, आर.434 कुलदीप पाण्डेय ,आर.535 दीपक पाण्डेय,
थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने फरार आदतन अपराधी को हत्या के प्रयास के मामले में किया गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय