
कोरोना काल में अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा
होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में कोरोना ने बुधवार को दोहरा शतक लगा लिया। जिले में पहली बार एक साथ 205 पॉजिटिव केस आए हैं। कोरोना काल में अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिले में एक दिन में पॉजिटिव मरीज आने का सर्वाधिक आंकड़ा 197 था।
22 अप्रैल को 197 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। रिकाॅर्ड टूटकर अब 205 हो गया है। इधर, कोरोना को मात देने वालें की संख्या में भी तेजी से कमी आई है। जहां 170, 190, 200 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे थे। बुधवार को उनकी संख्या में सीधे 35 फीसदी की कमी आई। बुधवार को 121 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ना प्रशासन और आम जनता दोनों के लिए ही चिंताचनक है।
बुधवार 28 अप्रैल को आई पॉजीटिव रिपोर्ट
बुधवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव 205 नए केस आए हैं। जिनमें होशंगाबाद में 52, इटारसी में 43, सिवनीमालवा में 24, सोहागपुर में 20, पिपरिया में 07, बनखेड़ी में 02, केसला में 31, डोलरिया में 18 और बाबई में 08 है।
पिछले 9 दिनों में कोरोना नए पॉजीटिव व स्वस्थ हुए मरीज
तारीख नए मरीज स्वस्थ मरीज
20 अप्रैल 190 89
21 अप्रैल 194 138
22 अप्रैल 197 75
23 अप्रैल 191 132
24 अप्रैल 176 301
25 अप्रैल 181 273
26 अप्रैल 171 211
27 अप्रैल 177 172
28 अप्रैल 205 121