जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा एवं ग्रेटर निगम आयुक्त श्रीमति रूकमणी रियाड के निर्देश पर निगम के समस्त जोनों/वाडों में स्थित समस्त फ्लाई ओवर/पुलिया की समग्र साफ-सफाई हेतु दोनों ही निगमों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा।
कार्रवाई के दौरान आदर्श नगर जोन में ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे से व सिविल लाईन जोन में खासा कोठी पुलिया से अस्थाई अतिक्रमण हटाया व पुलिया के ऊपर व नीचे की ओर झाडू बुहार लगाकर समुचित साफ-सफाई करवाई गई। पुलिया के नीचे जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था व कचरा फैला रखा था उन्हीं लोगों से मौके पर साफ-सफाई करवाई गई।इसके अलावा पुलिया के ऊपर व नीचे दिवारो पर अवैध रूप से लगे हुए बैनर पोस्टर एवं पम्पलेट हटाये गये। पुलिया के आस-पास घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भिजवाया गया।
अतिक्रमण करने वालों एवं कचरा फैलानें वालों से कराई सफाई
आपके विचार
पाठको की राय