लखनऊ । यूपी से राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हो रहे मतदान में बसपा कि विधायक उमाशंकर सिंह ने भाजपा को समर्थन देने की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मतदान सुबह नौ बजे शुरू हो गया जो शाम चार बजे तक चलेगा। विधान भवन के तिलक हाल में जारी मतदान में 403 सदस्यीय सदन के करीब 399 विधायक राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव में वोट डालेंगे। मतदान के बीच बहुजन समाज पार्टी ने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है। बसपा विधायक उमाशंकर सिंह भाजपा को अपना वोट करेंगे। बता दें कि दस सीटों के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के आठ और समाजवादी पार्टी के तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, संगीता बलवंत, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, तेजवीर सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ को मैदान में उतारा है जबकि मुख्य विपक्षी दल सपा ने मौजूदा राज्यसभा सांसद जया बच्चन, पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन और पूर्व मंत्री रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से देखें तो सपा के लिए तीनों उम्मीदवारों को जिताना आसान नहीं होगा।
राज्यसभा के 403 सीटों वाले सदन में सपा के 108 सदस्य हैं और एक उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी को कम से कम 37 सदस्यों के वोट की जरूरत है। इसके अलावा इसके दो सदस्य फिलहाल जेल में बंद हैं। जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल के विधानसभा में नौ सदस्य हैं। रालोद के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के बाद सपा को अपने तीसरे उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए वोटों की कमी होने वाली है। सदन में दो सदस्यों वाली कांग्रेस अगर सपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट भी कर दे तो भी उसके पास वोटों की कमी रहेगी। अपने स्वयं के 252 विधायकों और रालोद सहित सहयोगी दलों के सदस्यों के समर्थन के साथ, भाजपा के पास 10 वोटों की भी कमी है। वहीं केवल एक सदस्य वाली बहुजन समाज पार्टी ने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है।
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को मिला बसपा विधायक उमाशंकर का समर्थन
आपके विचार
पाठको की राय