पटना । बिहार में जहां 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और राजद को बड़ा झटका लगा है। दरअसल मंगलवार को महागठबंधन में फूट हो गई। राजद की एक महिला विधायक और कांग्रेस के दो विधायकों ने अपनी पार्टी का साथ छोड़कर एनडीए का दामन थमा लिया। जिन विधायकों ने कांग्रेस और राजद को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है, उसमें कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ, कांग्रेस के ही विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और राजद की विधायक संगीता देवी का नाम शामिल है। 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले इस महागठबंधन के लिहाज से बड़ा झटका माना जा रहा है। बीजेपी में शामिल हुए विधायक सिद्धार्थ पटना की बिक्रम सीट से विधायक हैं। वहीं गौतम महागठबंधन की सरकार में पंचायती राज मंत्री भी रह चुके हैं। वे रोहतास जिला की एक सीट से विधानसभा के सदस्य हैं।
मंगलवार को महागठबंधन का साथ छोड़ने वाले इन तीनों विधायकों को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विधानसभा लेकर पहुंचे थे। मालूम हो कि इसके पहले नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान राजद के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्वाद यादव पाला बदल चुके हैं। राजद का छोड़ने वाले ये तीनों विधायक जेडीयू गुट में चले गए थे।
बिहार में महागठबंधन में फूट, कांग्रेस और राजद के विधायक भाजपा में
आपके विचार
पाठको की राय