अहमदाबाद | लोकसभा चुनाव निकट हैं और राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं| एक ओर सीटों को लेकर घमासान मचा हुआ है तो दूसरी तरफ भाजपा ने गुजरात की 26 सीटों पर सेंस प्रक्रिया शुरू कर दी है| इस बीच, सास और बहु ने पंचमहल लोकसभा सीट के लिए सेंस प्रक्रिया के दौरान अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई। कालोल की पूर्व विधायक सुमनबेन चौहान और उनकी सास रंगेश्वरीबेन प्रभातसिंह चौहान ने पंचमहल लोकसभा सीट पर दावेदारी की है। रंगेश्वरीबेन चौहान पूर्व सांसद स्व. प्रभात सिंह चौहान की पत्नी हैं और सुमनबेन चौहान कालोल की पूर्व विधायक हैं। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें अहमदाबाद सहित राज्य भर में लोकसभा उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया आयोजित की गई।
पंचमहल लोकसभा सीट पर सास और बहु ने दर्ज करवाई दावेदारी
आपके विचार
पाठको की राय