नीमकाथाना के किशनपुरा में जमीनी विवाद का मामला सामने आया है जिसमें दो सगे भाईयों की मौत हो गई. लोगों ने जानकारी दी कि ये तीन भाई थे, जो अपनी जमीन के लिए लड़ रहे थे, जिनमें से एक भाई अलग था और दो एक साथ लड़ रहे थे. जिसमें लड़ाई में विपक्ष के दो भाईयों की मौत हो गई.
घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके सदर पुलिस के थाना अधिकारी ने पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. और पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया. जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के सगे भाइयों में हुआ था .
बता दें कि नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत किशनपुरा में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों की मौत के मामले में मंगलावर को सदर पुलिस ने दोनों का मेडिकल करवाया. जिसके बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया। शव को देखते ही उनकी मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया.
मामले को लेकर थाना अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि, किशनपुरा में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया था. विवाद में एक पक्ष के दो सगे भाइयों की मौत हो गई ,जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को नीम का थाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं मृतक बुधराम और दीनाराम के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.