अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में पिछले शनिवार को गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को 48 घंटे के अन्दर अनिल चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अजय यादव और आरोपी अनिल चंद्रवंशी दोनों अच्छे दोस्त थे. दोनों एक साथ बचपन में पढ़ाई करते थे. उसके बाद हमेशा दोनों साथ में रहते थे और खाना पीना एक साथ ही खाते थे. इसी दरमियान दोनों एक दूसरे के घर आते जाते थे. तभी मृतक की नजदीकियां आरोपी अनिल की पत्नी गीता देवी के साथ बढ़ने लगी जिसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध हुई और इसकी जानकारी आरोपी को लगी.
इसके बाद से ही आरोपी हत्या की साजिश रची. मृतक को शक ना हो इसके लिए उसने उसका साथ नहीं छोड़ा और पल-पल की जानकारी अपने पास रखी इसी दरमियान शनिवार की सुबह टहलने के दौरान गोली मार दी. जिसके बाद में तब बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.