दमोह । दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले कछियाना मोहल्ला की एक महिला ने अपने चाचा ससुर से परेशान होकर नींद की गोलियां खा ली। महिला की सास उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची है, जहां उसे भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। महिला प्रज्ञा चौधरी ने बताया कि डेढ़ साल पहले कछियाना मोहल्ला निवासी सौरभ चौधरी से उसका प्रेम विवाह हुआ था, तभी से उसके चाचा ससुर अनिल चौधरी उसे परेशान कर रहे हैं। बेवजह गालियां देते हैं। मैं अच्छे परिवार से हूं, मेरे परिवार में कभी किसी ने गाली-गलौज नहीं की और यहां मेरे चाचा ससुर मुझे हर दिन मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। इसलिए मैंने परेशान होकर नींद की गोलियां खा ली। महिला की सास उसे रात में ही जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे भर्ती किया गया है। उधर, पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चाचा ससुर से परेशान बहू ने खाई नींद की गोलियां, जिला अस्पताल लेकर पहुंची सास
आपके विचार
पाठको की राय