आधार कार्ड ना होने पर वोटर्स को वोट करने से रोका नहीं जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया। आयोग ने कहा कि वोटर्स अपना वोटर आइडी कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र दिखाकर वोट कर सकेंगे।दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में कई आधार कार्ड इनएक्टिव हो गए है। इस पर TMC नेताओं ने चिंता जताई, जिसके बाद चुनाव आयोग ने यह आश्वासन दिया।राज्यसभा नेता सुखेंदु शेखर रे, डोला सेन और साकेत गोखले और लोकसभा सांसद प्रतिमा मंडल और सजदा अहमद सहित एक टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और कथित आधार निष्क्रियता का मुद्दा उठाया।बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए रे ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना हजारों लोगों के आधार कार्डों को इनएक्टिव कर दिए जाने या हटा दिए जाने पर अपनी चिंताएं उठाईं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि अगर किसी व्यक्ति के पास आधार नहीं है, तो भी उन्हें अन्य वैध दस्तावेजों के साथ मतदान करने की अनुमति दी जाएगी।
आधार कार्ड नहीं होने के बावजूद भी डाल सकेंगे वोट
आपके विचार
पाठको की राय