केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि पीएम मोदी को फिर से पीएम बनाने का मतलब विकसित भारत की गारंटी है। कहा कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में शामिल परिवारवादी दलों ने घोटाले के पैसे से अपनी जेबें भरीं और केवल अपने रिश्तेदारों के लिए काम किया। जनता को तय करना है कि उसे भारत को दुनिया की पांचवीं बड़ी आर्थिकी बनाने वाले देशभक्त मोदी जी का शासन चाहिए या 12 लाख करोड़ रूपए के घोटाले करने वालों का शासन चाहिए।अमित शाह ने सोमवार को केंद्रशासित प्रदेश दमन और दीव के सिलवासा में लगभग 2448 करोड़ रुपए की 53 विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। इस अवसर पर दमन और दीव के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल और केन्द्रीय गृह सचिव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। शाह ने वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करके अपने संबोधन की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि मोदी ने देश से नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद को समाप्ति की कगार पर लाने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के जवानों के लिए वन रैंक, वन पेंशन का वादा भी पूरा किया। संसद और विधानसभाओं में मातृशक्ति के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम मोदी ने किया। तीन तलाक को समाप्त किया गया। मोदी की गारंटी का मतलब है शत प्रतिशत काम पूरा होने का वादा।मोदी जैसा गरीब मां के घर जन्मा बेटा भारत माता को पूरे विश्व में सम्मान दिला रहा है और यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। पीएम मोदी ने आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति बनाया। ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़े समाज का सम्मान किया। बाबा साहेब का पंचतीर्थ बनाकर देश के दलितों को गौरवान्वित किया।