ग्वालियर । ग्वालियर में हाई अलर्ट के बीच पुलिस के मजबूत सुरक्षा दावे की पोल एक बार फिर खुल गई। 24 घंटे में तीसरी लूट ने ये साफ कर दिया है कि बदमाशों के अंदर अब पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है। सबसे बड़ी बात अब ये भी निकाल कर आ रही है कि चौक चौराहा और खुले बाजार के बाद अब घर के बाहर भी लोग असुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला शहर की पॉश कॉलोनी से सामने आया है। यहां घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी वृद्ध महिला को लूटकर बदमाश रफू चक्कर हो गए। दरअसल ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुरम में रहने वाली 65 साल की वृद्ध महिला कृष्णा गुप्ता अपने घर के दरवाजे पर खड़ी हुई थी। इस दौरान एक युवक पैदल मोबाइल पर बात करता हुआ आया और पता पूछने लगा। जब तक वे कुछ समझ पाती तब तक बदमाश ने गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। महिला ने शोर मचाया तब तक आरोपी बदमाश भाग निकला। तत्काल वारदात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची CSP झांसी रोड सर्कल हिना खान ने आसपास के इलाके में अलर्ट किया। वहीं, सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो उसमें लुटेरे का चेहरा भी साफ नजर आया। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी के जरिए जो चेहरा सामने आया है उसके जरिए जल्द ही बदमाश की पहचान कर उसे पकड़ लिया जाएगा।
घर के बाहर खड़ी महिला से बदमाश झपट ले गया चेन, कैमरे में कैद हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस
आपके विचार
पाठको की राय