शहडोल । शहडोल जिले के जैतपुर बस स्टैंड में संचालित शराब दुकान के सेल्समैन ने ग्राहक के साथ मारपीट की घटना की। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और सेल्समेन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया था। इसमें शराब दुकान के सेल्समैन द्वारा एक युवक के साथ मारपीट की जा रही थी। वीडियो की जांच की गई तो पता लगा कि यह जैतपुर के बस स्टैंड शराब दुकान के सामने का है। इसके बाद मारपीट करने वाले सेल्समैन की पहचान की गई और पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि मामले की जांच कर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाए।
जैतपुर पुलिस ने मारपीट मामले पर ग्राहक का पता लगाया। युवक ने बताया कि वह जैतपुर क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के घर गया था। बस स्टैंड पर संचालित शराब दुकान में वह शराब लेने लगा तो वहां सेल्समैन ने प्रिंट रेट से अधिक की शराब दी। इस पर युवक ने आपत्ति जताई। सेल्समेन से कहा कि प्रिंट रेट से अधिक की शराब क्यों दे रहे हो? इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। सेल्समैन दुकान से बाहर निकालकर दुकान के सामने ही युवक को पीटने लगा। मौके पर खड़े लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने सेल्समैन राकेश कुमार सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले भर की शराब दुकानों में प्रिंट रेट से अधिक की शराब बेची जाती है। लोग कई बार मामले की शिकायत अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन आबकारी विभाग इस पर कोई कार्रवाई करता नहीं दिखाई दे रहा है।