मुंबई: भाजपा की महाराष्ट्र शाखा विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान आज मुलुक मैदान से शुरू करेगी । सोमवार से शुरू हो रहे इस अभियान के तहत पार्टी दो दिन में 300 रैलियां करेगी ।

भाजपा प्रवक्ता ने बताया, ‘यह रैलियां लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में होंगी और अधिकतम मतदाताओं तक पहुंचेगी।’ इस दौरान दक्षिण महाराष्ट्र में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, समारा औार सांगली में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम रूपला और पुणे में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी रैलियां करेंगी ।

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू मुंबई मे, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर राव लातूर और सोलापुर में, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ठाणे में, केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावडेकर नासिक में रैलियां करेंगे ।