इंदौर । दो छात्र हुए घायल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना। दसवीं बोर्ड की परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं पर अज्ञात गुंडों ने सोमवार दोपहर हमला कर दिया। इंदौर के छत्रीबाग इलाके में यह घटना हुई। गुंडों ने छात्रों पर चाकू, बेल्ट और चेन से हमले किए। झगड़े में दसवीं के दो छात्र घायल हो गए। हमले के दौरान वहां पर कई छात्राएं भी खड़ी थीं जो बड़ी मुश्किल से वहां से भागकर बचीं। घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल ले में भर्ती किया है। घायलों के नाम राघव साबू और वंश खांगे बताए जा रहे हैं। पुलिस को अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा है।
क्या है मामला
दसवीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है। परसराम पुरिया अग्रवाल स्कूल के सामने अलग-अलग स्कूलों के छात्र एग्जाम देकर बाहर बात कर रहे थे। उसी स्कूल के कुछ छात्र भी थे जो अपने टीचर्स को पेपर चेक कराने आए थे। इसी समय दो बाइक और एक स्कूटर पर छह से सात गुंडे वहां पर आ गए। बिना किसी बात के गुंडों ने स्टूडेंट्स को मारना शुरू कर दिया। गुंडों ने कहा कि बहुत तेज चल रहे हो। दो स्टूडेंट को चोट आई, जिन्हें निजी अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि एक को सिर में और एक को पीठ में चोट आई है। स्कूल स्टाफ से जुड़े लोगों ने बताया कि स्कूल के सामने परीक्षा पेपर जांच कराने आए छात्रों पर हमला हुआ है। हमलावर के हाव-भाव ऐसे लग रहे थे कि जैसे ड्रग्स के नशे में हों।