जयपुर । सवाई मानसिंह अस्पताल के पुनर्वास एवं अनुसंधान केन्द्र में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा अमित शर्मा ने बताया कि शिविर में विषय विशेषज्ञों द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा कार्मिकों को आपदा प्रबंधन की बारीकियों से रूबरू कराया गया।
उप नियंत्रक अमित शर्मा ने स्वयं इस मौके पर आगजनी की घटना के दौरान राहत एवं बचाव कार्य की तकनीक की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में पुनर्वास एवं अनुसंधान केन्द्र के अधिकारियों के साथ-साथ डायरेक्टर डॉ. मृनाल जोशी, डॉ. सुनील शर्मा, मेडिकल ऑफिसर डॉ. अशोक गुप्ता, नर्सिंग अधीक्षक रूपेश पारीक, प्रशासनिक अधिकारी आर.के. चतुर्वेदी, सहायक लेखा अधिकारी एवं नर्सिंग अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आपदा प्रबंधन जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
आपके विचार
पाठको की राय