जयपुर । नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में आयोजित हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) द्वितीय चरण के तहत सांगानेर जोन में कैंप लगाये जा रहे है। नगर निगम ग्रेटर के सांगानेर जोन में विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) में 850 से अधिक लोग लाभान्वित हुये। कैम्प में पार्षद गिर्राज शर्मा, महेन्द्र शर्मा कैम्प में मौजूद रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 06 प्रताप नगर सांगानेर, पार्षद कार्यालय के पास वार्ड नं. 89 सांगानेर में कैंप आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 06 प्रताप नगर सांगानेर में 420 से भी अधिक लोग लाभान्वित हुए तथा पार्षद कार्यालय के पास वार्ड नं. 89 सांगानेर में 430 से भी अधिक लोग लाभान्वित हुए। दोनों कैम्प में कुल 305 से अधिक लोगों ने हैल्थ चैकअप कराया, पीएम स्वनिधि के तहत 65 एवं पीएम उज्जवला योजना के तहत 96 लाभार्थी लाभान्वित हुए।विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीएम उज्जवला योजना में श्रीमती मोगा देवी मुहाना, श्रीमती भंवरी देवी मुहाना, श्रीमती सन्ती मुहाना को कनेक्षन एवं किट प्रदान की गई।
शहरी अभियान में 850 से अधिक लोग हुए लाभान्वित
आपके विचार
पाठको की राय