अहमदाबाद | गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को दो सीटें मिली हैं| जिसमें से भरूच और भावनगर सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी| भरुच सीट आप को देने से कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्व. अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल और बेटी मुमताज पटेल समेत उनके समर्थकों में जबर्दस्त नाराजगी है| भरुच सीट पर कांग्रेस-आप के गठबंधन से नाराज फैजल पटेल ने कहा कि वह दिल्ली जाकर पार्टी हाईकमान के समक्ष पेशकश करेंगे| लोकसभा चुनाव और नामांकन के लिए अभी बहुत समय है और इस दौरान बहुत कुछ हो सकता है| उन्होंने कहा कि जैसा कार्यकर्ता कहेंगे वैसा करूंगा| भरूच से हमारे परिवार का पुराना रिश्ता है और भरूच सीट हमारी है| मैं और मेरे कार्यकर्ता आप को भरुच सीट देने के फैसले के खिलाफ हैं| हांलाकि पार्टी जो कहती है उसे मानना होगा| अगर कांग्रेस जमकर लड़ेगी तो मैं जरूर जीतूंगा। बता दें कि भरूच सीट से कांग्रेस से फैजल पटेल के नाम की चर्चा थी| लेकिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है| दोनों पार्टियों के बीच कई राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 24 सीटों पर और आम आदमी पार्टी को 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी| गुजरात की भरूच और भावनगर सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी|
भरुच सीट आप को देने से नाराज फैजल पटेल दिल्ली में पार्टी हाईकमान से करेंगे पेशकश
आपके विचार
पाठको की राय