अहमदाबाद IPL 2021 सीजन का 22वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। फिलहाल बेंगलुरु के ओपनर विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...
IPL में बतौर कप्तान विराट और पंत पहली बार आमने-सामने हैं। DC पॉइंट्स टेबल में दूसरे और RCB तीसरे स्थान पर है। जो टीम यह मैच जीतेगी वह टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। दोनों टीमों ने सीजन में 5 में से 4 मैच जीते हैं। दोनों के बीच अब तक कुल 26 मैच हुए हैं। इसमें से RCB ने 15 और DC ने 11 मैच जीते हैं। हालांकि, पिछले 5 मैच की बात की जाए, तो दिल्ली ने बेंगलुरु को लगातार 4 मैच में हराया है। विराट की टीम पिछली बार 2018 में दिल्ली के खिलाफ जीत पाई थी।
RCB में 2 और DC में 1 बदलाव
विराट ने टीम में दो बदलाव किए। डेनियल क्रिश्चियन और नवदीप सैनी की जगह डेनियल सैम्स और रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया। सैम्स का यह सीजन का पहला मैच है। उन्हें इस साल बेंगलुरु ने दिल्ली से ही ट्रेड किया था। जबकि, DC के कप्तान पंत ने रविचंद्रन अश्विन की जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया।
दोनों टीम में 4-4 विदेशी प्लेयर्स
RCB में 4 विदेशी प्लेयर्स ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल सैम्स और काइल जेमिसन हैं। जबकि, दिल्ली की टीम ने विदेशी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, शिमरॉन हेटमायर, कगिसो रबाडा और मार्कस स्टोइनिस को शामिल किया।
दोनों टीमें:
दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा और आवेश खान।
बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
पृथ्वी के पास 1000 रन पूरे करने का मौका
शानदार फॉर्म में चल रहे DC के ओपनर पृथ्वी शॉ के पास IPL में 1000 रन पूरे करने का मौका है। वे इस मुकाम से सिर्फ 8 रन दूर हैं। शॉ ने अब तक 43 मैच में 142.73 के स्ट्राइक रेट से 992 रन बनाए हैं।
IPL के टॉप-3 कप्तानों को हरा चुके हैं पंत
दिल्ली टीम की बात करें, तो कप्तान पंत ने अब तक अच्छी कप्तानी की है। उन्होंने अब तक इस सीजन में एमएस धोनी, डेविड वॉर्नर, लोकेश राहुल और रोहित शर्मा की टीमों को हराया है। SRH के खिलाफ पिछले मैच में सुपर ओवर में मिली जीत के बाद टीम आत्मविश्वास से भरी होगी।
कोरोना की वजह से दोनों टीम के कुछ खिलाड़ी घर लौटे
भारत में कोरोना के फैले जाल का असर इन दोनों टीमों पर भी पड़ा है। दोनों टीम के कुछ अहम खिलाड़ी बायो-बबल छोड़कर अपने-अपने घर वापस लौट चुके हैं। इसमें RCB के एडम जम्पा और केन रिचर्ड्सन और दिल्ली के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। दोनों टीमों का मेन स्ट्रेंथ उनकी ओपनिंग जोड़ी है। दिल्ली के लिए शिखर धवन और शॉ, जबकि बेंगलुरु के लिए विराट और देवदत्त पडिक्कल टॉप फॉर्म में हैं।
इन खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प टक्कर हो सकती है
दिल्ली टीम के लिए अमित मिश्रा अहम होंगे। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को अब तक IPL में 5 मैच में 4 बार आउट किया है। वहीं, बेंगलुरु के लिए युजवेंद्र चहल का धवन के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार है। चहल ने धवन को IPL में 3 बार आउट किया है।
इस दौरान उन्होंने 6.95 की इकोनॉमी से रन भी दिए। डिविलियर्स ने अब तक IPL में अक्षर के खिलाफ 60 बॉल पर सिर्फ 59 रन बनाए हैं। एक बार वे आउट भी हुए। ऐसे में दिल्ली टीम अक्षर को डिविलियर्स के सामने गेंदबाजी करा सकती है।