भोपाल। पुराने शहर के तलैया थाना इलाके में स्थित इतवारा पुलिस चौकी के नजदीक ही बैखौफ बदमाशो ने 11वीं के छात्र को हसिंया मारकर घायल कर दिया। बदमाशो ने छात्र पर शराब पीने के लिये अड़ीबाजी की रकम देने का इंकार करने पर उस पर हमला कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक गिन्नोरी में रहने वाला वाला 18 वर्षीय यूसुफ खान पिता राशिद खान निजी स्कूल से 11वीं की पढ़ाई कर रहा है। गुरुवार रात को वह अपने दोस्त जैद के साथ इतवारा क्षेत्र में रहने वाली मौसी के घर आया था। यहां से दोनो अपनी गाड़ी से वापस लौट रहे थे। गिन्नौरी जाते समय इतवारा चौराहे पर स्थित कलारी के पास बैठे दो युवको ने उनको गाड़ी से आता देख उनकी गाड़ी के सामने आकर खड़े होते हुए दोनो को रोक लिया। गाड़ी को रोकते ही कुनाल नाम के आरोपी युवक ने यूसुफ के गले पर हसिया रख दिया। वहीं कुनाल के साथी पवन ने जैद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन घटना देख घबराकर जैद फौरन मदद के लिए गाड़ी से उतरकर भागा और मदद के लिये शोर मचाने लगा। इधर कुनाल ने यूसुफ पर अड़ीबाजी करते हुए शराब पीने के लिये पांच सौ रुपए की रकम देने की मांग की। छात्र ने जब रकम देने से इंकार किया तब कुनाल ने उसके बाये कंधे पर हसिये से वार कर दिया। इससे यूसुफ के कंधे में गहरा घाव आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जैद के शोर की आवाजे सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए उस और दौड़े जिन्हे आता देख दोनो बदमाश छात्र को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाने के साथ ही आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब के लिये रकम न देने पर बदमाशो ने 11वीं के छात्र पर हसिंये से किया हमला
आपके विचार
पाठको की राय