जिले के नदबई क्षेत्र के गांव विनऊआ में एक विवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर लखनपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करके शव को नदबई के राजकीय उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है।
सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि विनऊआ गांव की महिला रेखा(24) पत्नी ओमप्रकाश ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने आत्महत्या का पता चलने पर मृतका के शव को फंदे से उतारकर घटना की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। मृतका का पति ओमप्रकाश मजदूरी करता है, उसकी रेखा के साथ तीन साल पहले शादी हुई थी।