बूंदी। राजस्थान के बूंदी में 2 ईंट भट्टे पर सो रहे दो भाइयों की जहरीली गैस से मौत मौत हो गई है। परिजनों ने इस माले में बताया कि दोनों ईंटें पकाने वाली भट्टे पर चरपाई लगाकर सो गए थे। कोयले से निकलने वाली जहरीली गैस से उनका दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया दोनों की मौत के पीछे दम घुटने की बात सामने आ रही है। डॉक्टर का कहना है कि ईंट भट्टे से निकलने वाली जहरीली गैस से दोनों का दम घुट गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों मामा-बुआ के लड़के थे और ईंट भट्टे के ऊपर चारपाई लगाकर सो रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों सुबह तक नहीं उठे तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि दोनों ईंटें पकाने वाली भट्टे पर चरपाई लगाकर सो गए थे। कोयले से निकलने वाली जहरीली गैस से उनका दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई। जवान लड़कों की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों युवक भट्टा मालिक होने के बावजूद भी लापरवाह बन गए और जहां ईंटों भट्टो में ईटों को पकाया जा रहा था। वहीं पर खाट लगाकर सो गए और भट्टे से निकले जहरीले गैस से दम घुट गया जिसके चलते दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
ईंट भट्टे पर सो रहे दो भाइयों की जहरीली गैस से मौत...
आपके विचार
पाठको की राय