सुल्तानगंज-देवघर एसएच-22 के संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित धनकुंडा के पास तेज रफ्तार में जा रही स्कॉर्पियो ने पहले ई-रिक्शा और फिर आटो में धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे गड्डे में पलट गया। चालक फरार हो गया।
ई-रिक्शा से स्कूल जा रहे तीन बच्चे जख्मी हो गए, जबकि ऑटो पर सवार चार लोगों को चोटें आई है। आटो पर चालक सहित 11 लोग सवार थे।
बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही संग्रामपुर की पुलिस पहुंची। पुलिस ने बताया कि सुल्तानंगज से गंगा स्नान कर एक ऑटो से महिला व पुरुष आ रहे थे। ऑटो के ठीक पीछे ई-रिक्शा से बच्चे स्कूल जा रहे थे।
तीनों वाहन एक ही दिशा से आ रहा था। इस बीच साइड लेने के चक्कर में स्कॉर्पियो चालक ने पीछे से पहले ई-रिक्शा में धक्का मारा, इसके बाद पीछे से आटो को चपेट में ले लिया। स्कॉर्पियो और ऑटो सड़क किनारे पलट गया। पुलिस स्कार्पियाे के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगा रही है।