रायपुर।छत्तीसगढ़ में आने वाले तीन दिनों में मौसम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है। बढ़ते गर्मी और तेज धूप के बीच बारिश की संभावना है। रायपुर समेत सभी संभागों में आज बारिश की संभावना जताई जा रही है। आने वाले तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान मने कोई बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद उत्तरी भागों में अधिकतम तापमान में दो से तीन-डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर समुद्र टल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।आज 24 फरवरी से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। 24 और 25 फरवरी को प्रदेश के बस्तर संभाग, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है। 26 फरवरी को प्रदेशभर के कई जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में बारिश के आसार, तापमान में नहीं होगा बदलाव
आपके विचार
पाठको की राय