चेन्नई । आईपीएल 20 - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 159 रन बनाए।
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर पृथ्वी शा और शिखर धवन ने दिल्ली को ठोस शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 गेंदों में 81 रन जोड़े। शिखर धवन को राशिद खान ने बोल्ड कर दिया। धवन ने 26 गेंदों में तीन चौके की सहायता से 28 रन बनाए। पृथ्वी शा खलील अहमद और जगदीश सुचित के थ्रो पर रन आउट हो गए। उन्होंने 39 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की सहायता से 53 रन बनाए। ऋषभ पंत को सिद्धार्थ कौल ने जगदीश सुचित के हाथों कैच करा दिया। पंत ने 27 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की सहायता से 33 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया। उन्होंने 25 गेंदें खेल, तीन चौके और एक छक्का लगाया। हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने दो और राशिद खान ने एक विकेट लिया।
दिल्ली ने बनाए 159 रन, पृथ्वी शा का अर्धशतक
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय