कानपुर। जिले के ककवन थानाक्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की सुबह 20 वर्षीय आरोपी युवक सलमान ने गांव की पांच वर्षीय एक मासूम को हवस का शिकार बनाया। पीड़िता ने रो-रोकर घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजनों ने पूरा मामले की शिकायत ककवन थाने में की। इसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी में सूचना उच्च अधिकारियों को दी और गांव में पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि घटना के बाद गांव में आरोपी युवक के खिलाफ रोष है। इधर, मामले में एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया की मासूम किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
20 वर्षीय युवक ने पांच साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म
आपके विचार
पाठको की राय