राज्यसभा चुनाव: भारत निर्वाचन आयाेग ने झारखंड में रिक्त हो रहीं राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है। इन दोनों सीटों पर चुनाव के लिए 21 मार्च को मतदान होगा। इसी दिन शाम पांच बजे चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा। राज्यसभा सदस्य धीरज साहू तथा समीर उरांव का कार्यकाल तीन मई को खत्म हो रहा है। इन सीटों के लिए ही चुनाव होगा।
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव की अधिसूचना चार मार्च को जारी की जाएगी। इसी के साथ नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई है। 12 मार्च को नामांकन की जांच होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई है। 21 मार्च को चुनाव पूर्वाह्न नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा।