आकृति सिंह के निर्देशन में बनी 'तूफान मेल' यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई है। 70 के दशक की वास्तविक घटना पर आधारित इस फिल्म को बेलग्रेड थिएटर में ओपनिंग फिल्म के रूप में चुना गया है। बतौर डायरेक्टर आकृति की यह पहली फिल्म है। इससे पहले वे एक्ट्रेस के तौर पर 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल', 'ब्रीद', कामयाब , 'फोटोग्राफ' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। वे करीब 14 नाटक लिख चुकी हैं और उन्हें निर्देशित भी कर चुकी हैं। यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म के सिलेक्शन पर आकृति ने कहा, "27 मई को बेलग्रेड थिएटर में हमारी फिल्म के साथ शुरुआत होगी। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही हूं।"
तूफान मेल यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में शामिल
आपके विचार
पाठको की राय