केन्द्रीय जेल सागर में कोरोना का कहर, 30 से ज्यादा प्रहरी-जेलकर्मी और बंदी संक्रमित

सागर जिले के केन्द्रीय जेल में एक साथ 15 से ज्यादा प्रहरी, कार्यालयीन कर्मचारियों और बंदियों सहित 30 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाये जाने से हडकम्प मच गया। जेल में कार्यालयीन कार्य लग्भग बंद कर दिया गया है और अन्य प्रहरियों को संक्रमण से बचाव के लिये एहतियात बरतने को कहा गया है। वहीं बुंदेलखण्ड मेडिकल कालेज, सागर में जगह नहीं होने के कारण जेल के ही एक अलग बैरक में कोरोना वाड बनाकर वहां करीब 6 बंदियों का उपचार कराया जा रहा है। इस मामले में आयोग ने पुलिस महानिदेशक, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, म.प्र. शासन तथा अधीक्षक, केन्द्रीय जेल सागर से एक सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।