ग्वालियर । मध्य प्रदेश की राजनीति में जो शख़्स हमेशा सुर्ख़ियों में छाए रहने की वजह ढूंढ लेता है वो नाम हम प्रद्युम्न सिंह तोमर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा ही सुर्ख़ीयों में छाए रहते हैं। कभी किसानों को चाय पिलाते हैं तो कभी नालों की सफ़ाई करते हैं। अबकी बार मंत्री ग्वालियर सेंट्रल जेल की कैंटीन में प्याऊ की सफ़ाई करते नज़र आए हैं। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज़ में नज़र आए। मंत्री अचानक ग्वालियर सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जब सेंट्रल जेल की कैंटीन में लगे प्याऊ को गंदा देखा तो ख़ुद ही सफ़ाई करने में जुट गए। इस दौरान आस पास मौजूद लोगों ने उनका सफ़ाई करते हुए वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
सफ़ाई के बाद ऊर्जा मंत्री ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया इस दौरान जेल पर कैदियों से मुलाक़ात करने आए बाहर खड़े परिजनों से भी उन्होंने मुलाक़ात की। अर्थव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बाहर से मिलने आने वाले कैदियों के परिजनों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लिया। वह जेल स्टाफ़ से बातचीत करते हुए व्यवस्था को बढ़िया और दुरुस्त करने की नसीहत भी देते दिखाई दिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि व्यवस्थाएं दुरुस्त होती हैं तो अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि न तो वे बहुत ज़्यादा पैसे वाले हैं ना ही ताक़तवर है, ना ही बहुत बड़े आदमी हैं। आज जो कुछ हैं जनता की दुआओं से हैं।