डूंगरपुर, आईपीएस श्याम सिंह डूंगरपुर के नए एसपी होंगे। पांच दिन पहले ही एसपी बनकर आए आईपीएस राजर्षि राजवर्मा का ट्रांसफर झुंझनू जिले में कर दिया गया है। इससे पुलिस महकमे के डूंगरपुर मुखिया 5 दिनों में ही बदल गए हैं। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार रात 24 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इसमें डूंगरपुर एसपी को एक बार फिर से बदल दिया है। नई लिस्ट में आईपीएस श्याम सिंह को डूंगरपुर का नया एसपी लगाया है। वे जालोर जिले से ट्रांसफर होकर डूंगरपुर आ रहे हैं। जबकि 5 दिनों पहले ही आईपीएस राजर्षि राज वर्मा ने 19 फरवरी को डूंगरपुर एसपी का पदभार ग्रहण किया था। वे टोंक जिले से ट्रांसफर होकर डूंगरपुर आए थे, लेकिन अब उनका ट्रांसफर डूंगरपुर से झुंझुनूं हो गया है। 5 दिन में ही एसपी के ट्रांसफर को लेकर कई तरह ही चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। नए एसपी ने पदभारग्रहण करने के बाद जिले में अपराधों को रोकने के लिए सख्त और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। गुरुवार को दोवड़ा थाना क्षेत्र में कलेक्टर केसाथ मिलकर सीएलजी सदस्यों की बैठक ली थी। देर  शाम खुद के ट्रांसफर से पहले एसपी  ने जिले के पुलिस थानो में व्यापक फेरबदल करते हुए कई सीआई और थानाधिकारी भी बदल दिए।