इस्लामाबाद । पाकिस्तान के रावलपिंडी के पोलिंग अधिकारी लियाकत अली चट्टा ने शनिवार को स्वीकार किया कि उन्होंने चुनाव में धांधली की थी। लियाकत ने कहा- निर्दलीय उम्मीदवार 70-80 हजार वोटों के साथ लीड पर थे। वे जीत रहे थे, लेकिन हमने नकली बैलेट पेपर के जरिए उन्हें हरा दिया। मैं अपने जुर्म की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। अधिकारी ने कहा कि धांधली में चुनाव आयोग के अध्यक्ष और पाकिस्तान के चीफ जस्टिस भी मिले हुए हैं। हमने चुनाव में हार रहे उम्मीदवारों को 50 हजार वोटों के अंतर से जिताया है। यह सब पीटीआई समर्थन वाले निर्दलीयों को हराने के लिए किया गया। पद से इस्तीफा देते हुए लियाकत ने कहा- मैं मुल्क को तोडऩे के इस जुर्म का भागीदार नहीं बनना चाहता।
पाक चुनाव में धांधली हुई, पोलिंग अधिकारी का खुलासा
आपके विचार
पाठको की राय