शिमला । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को अपनी सरकार का दूसरा बजट पेश किया। इसमें विभिन्न वर्गों के लिए कई ऐलान किए गए। सीएम सुक्खू ने 88 पेज के बजट भाषण को 2 घंटे 32 मिनट में पढ़ा। उन्होंने आगामी वित्त वर्ष के लिए 58444 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया।
मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारी और पेंशनर्स के नए वेतनमान के जनवरी 2016 से पेंडिंग एरियर का भुगतान 1 मार्च 2024 से चरणबद्ध ढंग से शुरू करने की घोषणा की। प्रदेश के ढाई लाख कर्मचारी और डेढ़ लाख पेंशनर का सरकार के पास नए वेतनमान के एरियर का लगभग 11 करोड़ का एरियर बकाया है। एरियर के साथ साथ मुख्यमंत्री ने 1 अप्रैल 2024 से 4 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता की किश्त भी जारी करने की इस बजट में घोषणा की। उन्होंने विधायक निधि 2.10 करोड़ से बढ़ाकर 2.20 करोड़ करने और विधायक ऐच्छिक निधि 13 लाख से बढ़ाकर 14 लाख करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने 60 साल से अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिक, जिन्हें दूसरी कोई ओर पेंशन नहीं मिलती, उनकी 3000 की पेंशन को बढ़ाकर 5000 रुपए करने की घोषणा की।
इनका भी मानदेय बढ़ाया
मुख्यमंत्री सुक्खू ने आंगनबाड़ी वर्कर के मानदेय में बढ़ोतरी के साथ 10 हजार का मानदेय देने, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 7000, आंगनबाड़ी सहायिका को 5500, आशा वर्कर को 5500, मिड डे मील वर्कर को 4500, शिक्षा विभाग के जल वाहकों को 5000, जल रक्षक 5300, जल्द शक्ति विभाग के मल्टी पर्पज वर्कर्स को 5000, पैरा फीटर-ऑपरेटर 6300, पंचायत चौकीदार 8000, राजस्व चौकीदार 5800, नंबरदार 4200 मानदेय देने का ऐलान किया। एसएमसी और आईटी शिक्षकों के मानदेय में 1900-1900 रुपए बढ़ाने तथा सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय 500 रुपए बढ़ाने की घोषणा की।
खिलाडिय़ों के लिए बड़े ऐलान
मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस बजट में खेल को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति के साथ साथ कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को मिलने वाली 3 करोड़ की राशि बढ़ाकर 5 करोड़ करने की घोषणा की। सिल्वर मेडल विनर को मिलने वाली 2 करोड़ की राशि को 3 करोड़ करने, ब्रोंज मेडल विनर को 1 के बजाए 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान। एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने पर अब 50 लाख की जगह 4 करोड़ रुपए, सिल्वर मेडल पर 30 लाख की जगह 2.50 करोड़, ब्रोंज मेडल पर 30 लाख की जगह 1.50 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई। वहीं कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने पर 50 लाख की राशि बढ़ाकर 3 करोड़, सिल्वर जीतने पर 30 लाख की राशि को बढ़ाकर 2 करोड़ और ब्रोंज जीतने पर मिलने वाली 20 लाख की राशि बढ़ाकर एक करोड़ करने का ऐलान किया।
अर्से बाद खिलाडिय़ों की डाइट मनी बढ़ाई
हिमाचल प्रदेश में खिलाड़ी कई सालों से डाइट मनी बढ़ाने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रारंभिक स्कूलों के खेलों में खिलाडिय़ों की डाइट मनी बढ़ाकर 250 रुपए करने, हायर व सेकेंडरी स्तर के खिलाडिय़ों को 400 रुपए प्रतिदिन, इंटर यूनिवर्सिटी और नेशनल में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को 500 रुपए रोजाना, होस्टल में रहने वाले खिलाडिय़ों की डाइट मनी 250 से बढ़ाकर 400 रुपए करने की घोषणा की।
हिमाचल में दूध पर एमएसपी का ऐलान
आपके विचार
पाठको की राय