नई दिल्ली । बंदरगाह एवं जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बंदरगाहों की दक्षता बढ़ाने और प्रतिस्पर्धात्मकता सुधारने सागर आकलन दिशानिर्देश कर दिए हैं। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक भारतीय बंदरगाह प्रदर्शन सूचकांक के तौर पर सागर आकलन दिशानिर्देश सभी भारतीय बंदरगाहों पर लागू होंगे। जहाजरानी मंत्रालय ने ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 में हुए समझौतों के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए एक कार्य योजना भी बनाई है। बयान के मुताबिक भारतीय बंदरगाहों के प्रदर्शन की राष्ट्रीय मानक निर्धारण के लिए आयोजित बैठक में बंदरगाह प्रतिनिधियों ने सोनोवाल को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) की प्रगति के बारे में बताया गया है। ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 के दौरान 8.35 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता के साथ 360 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे और 1.68 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त निवेश-योग्य परियोजनाओं की घोषणा की गई थी।
बंदरगाहों की दक्षता बढ़ाने सागर आकलन दिशानिर्देश जारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय